
चंपावत, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर में अब मीट की दुकानों के बाहर खुले में जानवरों का वध नहीं होगा। नगर पालिका लोहाघाट की ओर से मीट मंडी के पास 22 लाख रुपये की लागत से स्लॉटरहाउस (पशु वधशाला) का निर्माण किया जा रहा है।
लंबे समय से लोग यह मांग कर रहे थे कि नगर में एक व्यवस्थित और स्वच्छ स्लॉटरहाउस होना चाहिए, जहां मीट बेचने से पहले जानवरों की डॉक्टर से जांच हो। अब यह मांग पूरी होती दिख रही है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी ने बताया कि निर्माण कार्य जल्द पूरा कर इसे शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगे से मीट व्यापारी सिर्फ स्लॉटरहाउस में ही पशु वध कर सकेंगे, किसी को भी खुले में या अन्यत्र ऐसा करने की अनुमति नहीं होगी। वधशाला के साथ-साथ वहां कचरा निस्तारण की सुविधा भी विकसित की जाएगी, जिससे सफाई व्यवस्था बेहतर बनी रहे।
यह पहल न सिर्फ स्वच्छता बढ़ाएगी, बल्कि लोगों को स्वस्थ मांस भी सुनिश्चित करेगी। नगर में यह एक सकारात्मक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
