
मंडी, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी मंडी जिला ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। कार्यकारिणी में मांचली ठाकुर और करण वीर को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया है। पार्टी नेतृत्व ने एक बार फिर राकेश वालिया पर भरोसा जताते हुए उन्हें लगातार दूसरी बार भाजपा मंडी जिला का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।
भाजपा जिला मंडी के संगठन सह प्रभारी सवतंत्र संख्यान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश और समाज के लिए काम करने वाली पार्टी हैlउन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से काम करने वाले कार्यकर्ता होते हैंl
निहाल चंद शर्मा ने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कहा कि नई कार्यकारिणी में अनुभव और युवाशक्ति का संतुलन रखा गया है, जिससे आगामी चुनावों में पार्टी को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और पार्टी हित में कार्य करने का आह्वान किया। विधायक इंद्र सिंह गांधी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई दी और कहा कि वे पार्टी की नीति और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास जारी रखेंगे।
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
