Haryana

यमुनानगर पुलिस ने महिला तस्कर काे दबाेचा, लाखाें की हेराेइन बरामद

यमुनानगर पुलिस की हिरासत में महिला तस्कर

यमुनानगर, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । यमुनानगर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त नजर आ रही है।

एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने रविवार देर रात मलिकपुर खादर गांव में छापेमारी कर एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 254 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

एंटी नारकोटिक सेल के इंचार्ज अरुण कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मलिकपुर खादर की एक महिला नशे का कारोबार कर रही है। सूचना के आधार सब इंस्पेक्टर सतपाल के नेतृत्व वाली टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी बिलासपुर हरविंदर सिंह की मौजूदगी में छापा मारकर महिला को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि महिला की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से 254 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी बाज़ार में अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। आरोपित महिला की पहचान समीम निवासी मलिकपुर खादर के रूप में हुई है। उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। कानूनी प्रक्रिया के बाद सोमवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से महिला काे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top