
बीड़ बबरान धाम में श्याम बाबा के दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु : विनय शर्मा
हिसार, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । महाभारतकालीन प्रसिद्ध बीड़ बबरान धाम में पूरे उत्साह के साथ संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसके लिए श्याम बाबा के दरबार को भव्य स्वरूप दिया गया। भक्तों ने श्याम बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर मन्नत मांगी और कष्टों के निवारण की कामना की। इस दौरान गायकों ने भजनों के माध्यम से श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया। संकीर्तन के दौरान पूरा धाम श्याम बाबा की जय के उदघोष से गूंजता रहा। सावन का महीना होने के कारण भक्तों ने पूरी आस्था के साथ शिव परिवार के भी दर्शन किए और अपने इष्ट की आराधना की।
बीड़ बबरान धाम के निज पुजारी विनय शर्मा ने साेमवार काे बताया कि अर्जी संकीर्तन में विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि यहां स्थापित श्याम बाबा के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद अवश्य पूरी होती है। उन्होंने बताया कि विशेष अवसरों व त्योहारों पर यहां माथा टेकने के लिए विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पहुंचते हैं। संकीर्तन में पधारने वाले भक्तों ने धाम में स्थापित श्याम बाबा के दरबार, वीर हनुमान के मंदिर, शिव परिवार, अखंड जोत, धूणे, घोड़े के पांव के निशान वाली शिला व मढ़ी के भी दर्शन किए। इसके साथ ही महाभारतकालीन पीपल के वृक्ष व छेदयुक्त पीपल के पत्तों के भी दर्शन किए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
