Haryana

हिसार : ऑटो मार्केट प्रकरण में गिरफ्तार तीनों अधिवक्ताओं को मिली जमानत

जमानत मिलने पर खुशी मनाते वकील।

एडवोकेट रजत कलसन को जमानत मिलने पर वकीलों ने बांटे लड्डू हिसार, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिसार की पुरानी ऑटो मार्केट में पुलिस के साथ कथित धक्का-मुक्की और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए एडवोकेट रजत कलसन, एडवोकेट प्रवेश महिपाल और एडवोकेट दीपक सैनी को सोमवार को हिसार के सीजेएम राजीव की कोर्ट से जमानत मिल गई। तीनों अधिवक्ताओं को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। सोमवार को सुनवाई के दौरान अदालत परिसर में अधिवक्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। आरोपियों की ओर से पेश हुए एडवोकेट रोहित कलसन और अन्य ने न्यायालय में तर्क और कानूनी दलीलें प्रस्तुत कीं जिसके बाद कोर्ट ने तीनों की नियमित जमानत मंज़ूर कर ली। उल्लेखनीय है कि हांसी स्पेशल स्टाफ प्रभारी एसआई रविकांत की शिकायत के अनुसार 29 जुलाई की रात पुलिस जब ऑटो मार्केट पहुंची तो तीनों अधिवक्ता एक वाहन में मौजूद थे। पुलिस का आरोप है कि पूछताछ के दौरान अधिवक्ताओं ने अभद्रता करते हुए एसआई को धक्का दिया और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। इस गिरफ्तारी और उसके बाद अधिवक्ता रजत कलसन की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने से वकील समुदाय में गहरा आक्रोश उत्पन्न हुआ। हिसार और हांसी अदालतों में प्रैक्टिस करने वाले अनेक वकीलों ने इसे पेशे की गरिमा का अपमान बताया। इस मामले में अधिवक्ता बजरंग इंदल ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को संयुक्त ज्ञापन भेजते हुए गिरफ्तारी को अवैधानिक और राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया। उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की। बहुजन समाज पार्टी ने भी उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपते हुए पुलिस कार्रवाई और इसके तरीके पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। एडवोकेट रजत कलसन उनके दोनों साथी वकीलों को जमानत मिलने के आदेश के बाद न्यायालय परिसर हिसार में अधिवक्ताओं ने लड्डू बांटकर इसे संविधान और न्यायिक प्रक्रिया की जीत करार दिया। अधिवक्ता विनोद गुरी ने कहा कि सरकार राजनीतिक लाभ के लिए एडवोकेट रजत कलसन को मोहरा बनाकर समाज में तनाव फैलाना चाहती है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top