Haryana

पलवल में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया महाराजा अग्रसेन प्रतिमा का भव्य अनावरण

कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री विपुल गोयल खेल मंत्री गौरव गौतम पूर्व विधायक दीपक मंगला चैयरमैन डॉ य़शपाल

पलवल, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । पलवल में सोमवार को नगर परिषद द्वारा निर्मित महाराजा अग्रसेन सामुदायिक भवन में हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया। इस अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों, स्थानीय नागरिकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही। सभी ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि अगवानपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इस सामुदायिक भवन का पहला चरण पूरा कर लिया गया है और अब इसे महाराजा अग्रसेन समिति को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि भवन में आगे चलकर पार्किंग, कमरे तथा पूर्णत: वातानुकूलित सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। मौके पर ही डीएमसी मनीषा शर्मा को आवश्यक आदेश दिए गए।

मीडिया से बातचीत के दौरान विपुल गोयल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा राहुल गांधी क्या कहते हैं, क्या सुनते हैं, कोई उन्हें गंभीरता से नहीं लेता। अगर उनके पास कोई बम जैसा साक्ष्य होता, तो अब तक दो-तीन चुनाव बीत गए, बम क्यों नहीं फोड़ा। विपुल गोयल ने यह भी ऐलान किया कि महाराजा अग्रसेन के जीवन और सिद्धांतों पर आधारित 100 एपिसोड का धारावाहिक तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह धारावाहिक नई पीढ़ी को उनके आदर्शों से जोड़ने का कार्य करेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक गौरव गौतम ने महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा,समाज ने जो विश्वास जताया है, मैं उस पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा। समाज जो भी आदेश देगा, मैं उससे बढ़कर सेवा करने का प्रयास करूंगा।

कार्यक्रम के दौरान नव निर्मित सामुदायिक भवन परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक दीपक मंगला, नगर परिषद चैयरमैन डॉ यशपाल, महाराज अग्रेसन समिति अध्यक्ष अनिल मोहन मंगला, सचिव स्वतंत्र गोयल, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, गामा फिजियो केयर एवं दर्द निवारण क्लीनिक के संचालक डॉ जिंतेंद्र सिंगला, मित्तल क्लासेस संस्थापक सहित अन्य मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top