रायपुर, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा रायगढ़ जिले के सारंगढ़ विकासखंड अंतर्गत लाथनाला व्यपवर्तन योजना के लिए 75 करोड़ 37 लाख 3 हजार रूपये की द्वितीय पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के माध्यम से कुल 1964 हेक्टेयर खरीफ क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे न केवल क्षेत्रीय किसानों को स्थायी जल उपलब्धता सुनिश्चित होगी, बल्कि कृषि उत्पादन क्षमता में भी उल्लेखनीय वृद्धि संभव होगी।
जल संसाधन विभाग द्वारा आज साेमवार काे स्वीकृति दिए जाने से सारंगढ़ क्षेत्र के कृषकों को खेती के लिए स्थायी और विश्वसनीय जल स्रोत प्राप्त होगा। यह न सिर्फ किसानों की आजीविका को मजबूती प्रदान करेगा, बल्कि क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों एवं ग्रामीण विकास को भी गति मिलेगी।
इसके माध्यम से राज्य सरकार द्वारा सिंचाई की दिशा में एक और महत्वपूर्ण और सशक्त पहल की जा रही है। जो छत्तीसगढ़ को जल-संवाहनीय कृषि की ओर अग्रसर कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
