ENTERTAINMENT

‘जटाधारा’ में दमदार लुक में दिखीं सोनाक्षी सिन्हा, पोस्टर आया सामने

सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा - जटाधारा फिल्म पोस्टर

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पिछली बार फिल्म ‘निकिता रॉय’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके अभिनय को सराहना मिली, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। अब सोनाक्षी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार हैं और इस बार वो साउथ सुपरस्टार सुधीर बाबू के साथ नजर आएंगी। दोनों की जोड़ी फिल्म ‘जटाधारा’ में देखने को मिलेगी। हाल ही में फिल्म ‘जटाधारा’ का पहला पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें सोनाक्षी और सुधीर की दमदार झलक देखने को मिल रही है।

फिल्म ‘जटाधारा’ के पोस्टर ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है। पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा का रौद्र और दमदार अवतार देखने को मिल रहा है, वहीं सुधीर बाबू भी एक जबरदस्त और प्रभावशाली लुक में नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए सोनाक्षी तेलुगु सिनेमा में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।

फिल्म का टीज़र 8 अगस्त, 2025 को रिलीज़ होने वाला है। बताया जा रहा है कि सोनाक्षी को इसमें एक सशक्त और बिल्कुल अलग किस्म की भूमिका में देखा जाएगा। ‘जटाधारा’ एक्शन और सस्पेंस से भरपूर एक थ्रिलर फिल्म है, जिसे लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है।

__________

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top