जम्मू, 4 अगस्त हि.स.। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को शेरे कश्मीर अग्रीकल्चल विश्वविद्यालय जम्मू का दौरा किया और दीक्षांत भाषण दिया।
एक्स पर एक पोस्ट में एलजी कार्यालय ने लिखा उपराज्यपाल ने शेरे कश्मीर अग्रीकल्चल विश्वविद्यालय जम्मू का दौरा कर दीक्षांत भाषण दिया। उन्होंने किसानों की आय को प्राथमिकता देने, जोखिम कम करने और किसान-उद्योग संबंधों को मजबूत करने के लिए स्थायी कृषि पद्धतियों के लिए एक मजबूत नवाचार और आधुनिक प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र की आवश्यकता के बारे में बात की।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
