
मुरादाबाद, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन ने प्रमोद कुमार को संघ से पूर्णतः निष्कासित कर दिया है। प्रमोद कुमार उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन में महासचिव के पद पर तैनात थे। संघ की पंजीकृत कार्यकारिणी की ओर से दो बार कारण बताओ नोटिस दिए जाने और जवाब न मिलने के बाद यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के सहसचिव संतोष कुमार ने साेमवार काे बताया कि महासचिव प्रमोद कुमार पर लगे आरोप केवल प्रशासनिक लापरवाही तक सीमित नहीं रहे, बल्कि आर्थिक गड़बड़ी, गबन, बिना टेंडर के आयोजन और निजी लाभ के लिए स्पॉन्सरशिप के दुरुपयोग तक दर्जनों गंभीर आरोप सामने आए। इसके बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और उनकी तरफ से काेई भी जवाब नहीं आया। अब एक ऑनलाइन बैठक में उन्हें संघ से निष्कासित करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। संघ की पंजीकृत कार्यकारिणी में कुल नौ सदस्य हैं, जिनमें से पांच सदस्यों ने निष्कासन प्रस्ताव का समर्थन किया है।
————
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
