Jammu & Kashmir

अब्दुल गनी वकील ने हंदवाड़ा में प्रशासन की विफलताओं पर जमकर बोला हमला।

जम्मू,, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । पीपुल्स कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री अब्दुल गनी वकील ने हंदवाड़ा क्षेत्र के कई इलाकों का दौरा कर जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का ध्यान केवल सड़कों पर मैकडम बिछाने तक ही सीमित है और वह कार्य भी सही ढंग से नहीं किया जा रहा है।

वकील ने कुपवाड़ा जिले में गंभीर जल संकट पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पानी की भारी कमी के कारण क्षेत्र में धान की खेती बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पहले से तैयारी करने का समय था लेकिन कोई उपाय नहीं किए गए और अब इसकी मार सीधे किसानों पर पड़ रही है। वकील ने वर्तमान प्रशासन के साथ-साथ नेशनल कांफ्रेंस सरकार को भी मौजूदा कृषि संकट के लिए जिम्मेदार ठहराया।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top