जम्मू,, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । सावन माह के अंतिम सोमवार को जम्मू के पुरमंडल क्षेत्र में आस्था का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़े। भक्तों ने स्वयंभू शिवलिंग पर जल चढ़ाकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर बरोड़ी गांव से शिव भक्तों की एक विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई जो शिव मंदिर परिसर तक पहुंची और जल अर्पण के साथ समाप्त हुई। पूरे मार्ग में ‘बोल बम’ के जयघोष गूंजते रहे और श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
मंदिर परिसर में एक भव्य हवन यज्ञ का आयोजन भी किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने आहूतियां देकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पावन आयोजन में क्षेत्रवासियों समेत दूर-दराज़ से आए भक्तों ने भी भाग लिया जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
