Jammu & Kashmir

कुलगाम के यारीपोरा में सड़क निर्माण कार्य शुरू, स्थानीय लोगों ने जताया प्रशासन और विधायक का आभार

जम्मू,, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के कुलगाम ज़िले के यारीपोरा क्षेत्र में लिंक सड़कों पर मैकडम बिछाने का कार्य औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। इस कार्य की शुरुआत को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा गया। उन्होंने सड़क निर्माण को लेकर राहत की सांस ली और जिला प्रशासन व स्थानीय विधायक मोहम्मद यूसुफ तारिगामी का आभार जताया।

इस अवसर पर वरिष्ठ माकपा नेता जहूर अहमद ने निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जनता की भलाई उनकी पार्टी की प्राथमिकता है और आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी विकास कार्य तेज़ी से पूरे किए जाएंगे।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़कों की जर्जर हालत के कारण उन्हें लंबे समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब इस कार्य के शुरू होने से उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में राहत मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top