Uttar Pradesh

भारत संचार निगम लिमिटेड एक रुपये में 30 दिन मिलेगा प्रतिदिन दो जीबी डाटा

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल)

मुरादाबाद, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने उपभोक्ताओं के लिए खास फ्रीडम ऑफर लांच किया है। बीएसएनएल के उपमहाप्रबंधक सुरेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि एक रुपये खर्च कर उपभोक्ता पूरे 30 दिन तक प्रतिदिन दो जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही फोर जी सिम कार्ड पूरी तरह निशुल्क प्रदान किया जाएगा। यह ऑफर एक से 31 अगस्त तक ही वैध रहेगा। उपभोक्ता पहचान पत्र के साथ नजदीकी बीएसएनएल केंद्र पर जाकर नया सिम प्राप्त कर इस योजना को चालू करवा सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top