
सुकमा, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा के जगरगुंडा तहसील के ग्राम जगरगुंडा में सुरक्षा कैंप की स्थापना के बाद पहली बार विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2025 को मनायें जाने का निर्णय सर्व आदिवासी समाज के जिला पदाधिकारियों एवं 22 पंचायत के जनप्रतिनिधियाें व ग्रामीणाें द्वारा लिया गया है। इससे पूर्व जगरगुंड़ा में नक्सलियाें का कब्जा माना जाता था। तत्संबंध में 3 अगस्त काे पुराने बाजार स्थल जगरगुंडा में सर्व आदिवासी समाज जिला सुकमा के अध्यक्ष उमेश सूंडम की अध्यक्षता में बैठक रखा गया था, इस बैठक में सर्व आदिवासी समाज के पदआधिकारी एवं 22 पंचायत के जनप्रतिनिधियाें जगरगुंडा सरपंच नित्या कोसमा व हीरालाल कवासी सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हाेकर विश्व आदिवासी दिवस के आयाेजन की तैयारी काे अंतिम रूप दिया गया । सर्व आदिवासी समाज के पदाधिधारियाें ने साेमवार काे जानकारी देते हुए बताया कि विश्व आदिवासी दिवस में उपस्थित होने वाले 22 पंचायताें में ग्राम पंचायत सिलगेर, ग्राम पंचायत गोंदपल्ली, ग्राम पंचायत उरसंगल सहित 22 ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियाें सहित ग्रामीण ग्राम जगरगुंडा में पहली बार 9 अगस्त काे आयाेजित विश्व आदिवासी दिवस में शामिल हाेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
