Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ की अस्मि खरे को राष्ट्रपति ने ‘एट होम’ रिसेप्शन में शामिल होने किया आमंत्रित

भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(बीआईटी)से कंप्यूटर साइंस में स्नातक की पढ़ाई कर रहीं अस्मी खरे

रायपुर/दुर्ग, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(बीआईटी)से कंप्यूटर साइंस में स्नातक की पढ़ाई कर रहीं अस्मी खरे को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले ‘एट होम’ स्वागत समारोह में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आमंत्रित किया गया है। उन्हें यह विशेष आमंत्रण अपनी टीम कोडिंग विजार्ड का नेतृत्व करते हुए स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 में जीत हासिल करने के लिए दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि अस्मी खरे के मार्गदर्शन में उनकी टीम ने गेल इंडिया के लिए एक जियो लोकेशन आधारित उपस्थिति प्रणाली विकसित किया है , जिससे बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के जीपीएस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज हो सके। साथ ही जहां इंटरनेट की उपलब्धता सीमित है, ऐसे क्षेत्रों के लिए ऑफलाइन उपस्थिति को सपोर्ट करते वाला उपकरण भी विकसित उनकी टीम ने किया है जो गेल साइट के कर्मचारियों को मोबाइल ऐप के माध्यम से आपात स्थितियों की तुरंत रिपोर्ट करने में मदद करता है। इस टीम में यशवर्धन सिंह, विपिन कुमार गौतम, प्रथम साहू, मयंक देशलहरा और जतिन कुंजाम शामिल हैं।

राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हैकाथॉन पुरस्कार प्राप्त कर चुकीं, अनिल खरे और स्मिता खरे की बेटी अस्मी देश की श्रेष्ठ सात टीम लीडर्स में एक हैं, जिन्हें इस विशेष आमंत्रण के लिए चुना गया है। इस उपलब्धि पर उत्साहित अस्मी ने राष्ट्रपति का आभार जताते हुए कहा कि यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है और मैं अपने शहर और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करके गर्व महसूस कर रही हूं।

उल्लेखनीय है कि यह सम्मान देश भर के उन चुनिंदा प्रतिभागियों को दिया जाता है, जिन्होंने तकनीकी क्षेत्र में असाधारण नेतृत्व और नवाचार का परिचय दिया हो। यह हैकाथॉन एनआईटी श्रीनगर में आयोजित हुआ था। इस समारोह में अस्मी देश के उन उत्कृष्ट और क्रिएटिव व्यक्तियों के साथ शामिल होंगी, जिन्हें भारत की राष्ट्रपति से मिलने का मौका मिलेगा।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top