West Bengal

बीरेंद्रकृष्ण भद्र की जयंती पर ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘दुर्गोत्सव के ध्रुपदी स्वर को नमन’

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को बांग्ला सांस्कृतिक विरासत के स्तंभ और प्रसिद्ध बेतार उद्घोषक बीरेंद्रकृष्ण भद्र को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से दिवंगत प्रसारण कलाकार की स्मृति को नमन किया।

मुख्यमंत्री ने लिखा, बांगालियों के दुर्गा उत्सव के शास्त्रीय आह्वानकर्ता और विख्यात रेडियो प्रसारणकर्ता बीरेंद्रकृष्ण भद्र को उनके जन्मदिवस पर मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि।

बीरेंद्रकृष्ण भद्र को महिषासुरमर्दिनी के उनके प्रतिष्ठित पाठ के लिए विशेष रूप से जाना जाता है, जो हर साल महालया के दिन आकाशवाणी से प्रसारित होता है। उनकी आवाज़ बंगाल के शारदीय उत्सव की एक अमिट छवि बन चुकी है। ‘या चंडि’ से शुरू होकर उनका संस्कृत पाठ दशकों से बंगाल और विश्वभर के बांग्लाभाषियों की धार्मिक-सांस्कृतिक चेतना में रचा-बसा है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top