Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के लरामपुर में भारी बारिश की चेतावनी, रायपुर में आज सुबह से छाये बादल

छत्तीसगढ़ में बारिश फाइल फाेटाे

रायपुर 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आज साेमवार काे भारी हो सकती है। मौसम विभाग ने उत्तरी-दक्षिणी हिस्से के 16 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। बाकी बचे मध्य हिस्सों के जिलों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। मध्य हिस्से में चार दिन बाद अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई जा गई है।

माैसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान बलरामपुर जिले में भारी वर्षा दर्ज की गई, जबकि बाकी स्थानों पर मौसम शुष्क रहा या हल्की बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक 14 सेंटीमीटर बारिश दौरा कोचली, 13 सेंटीमीटर रामचंद्रपुर, 9 सेंटीमीटर अंबिकापुर, 7 सेंटीमीटर सूरजपुर, लटोरी, कुसमी में रिकॉर्ड की गई। आज सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई गई है। रायपुर में आज सुबह से ही बादल छाये हुए है । माैसम विभाग के मुता।एक या दो बार हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है। रायपुर में न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री दर्ज किया गया ।

मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर अमृतसर, चंडीगढ़, शामली, शाहजहांपुर, लखनऊ, छपरा, बांकुरा, केनिंग और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पश्चिम विहार और उससे लगे उत्तर पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top