
– भूपेन दा के साथ उनके रचनात्मक संबंधों को किया याद
गुवाहाटी, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को महान गायक किशोर कुमार की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा, आज विश्वविख्यात गायक किशोर कुमार की जयंती है। लाखों दिलों को अपनी आवाज़ से छूकर समय की रेत पर अमिट छाप छोड़ने वाले इस महान कलाकार को आज के इस विशेष दिन पर श्रद्धापूर्वक स्मरण करता हूं।
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, हमारे प्रिय श्रद्धेय भूपेन दा की जन्म शताब्दी मनाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए, हम आज फिर एक बार सुधाकंठ भूपेन हजारिका और किशोर दा के बीच की उस गहरी रचनात्मक डोर को स्नेह और सम्मान के साथ याद कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने एक ही फ्रेम में दो महान कलाकारों—किशोर कुमार और भूपेन हजारिका— की कलात्मक यात्रा और योगदान को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
