Uttar Pradesh

डाक विभाग में भी डिजिटल पेमेंट की सुविधा,वाराणसी परिक्षेत्र के सभी डाक घरों में एपीटी —2.0 लागू

588db9cf8ff0becd3eeee3f9d306fe16_828753744.jpg

—कैंट प्रधान डाक घर में नए सल्फ़ी पॉइंट का अनावरण

वाराणसी, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी और आसपास के जिलों में अब डाक सेवाएं भी स्मार्ट बन चुकी हैं। सभी डाकघरों में डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू हो गई है।

वाराणसी परिक्षेत्र के सभी डाकघरों में रविवार को एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी-2.0) का सफलतापूर्वक रोलआउट किया गया। इससे अब उपभोक्ता यूपीआई आधारित डिजिटल भुगतान की सुविधा का लाभ सीधे डाकघरों में ले सकेंगे।

यह जानकारी पोस्टमास्टर जनरल (पीएमजी) कर्नल विनोद कुमार ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के सभी 1729 डाकघरों में यह डिजिटल व्यवस्था लागू कर दी गई है, जिसके तहत स्पीड पोस्ट, पार्सल, अंतरराष्ट्रीय मेल सहित कई सेवाओं के भुगतान अब क्यू कोड स्कैन करके किए जा सकेंगे।

पीएमजी ने कहा कि एपीटी-2.0 भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को मजबूती देगा। इससे डाक सेवाओं में पारदर्शिता, तेजी और ट्रैकिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हो सकेंगी।

—रियल टाइम ट्रैकिंग और ओटीपी आधारित डिलीवरी की सुविधा

नई प्रणाली के तहत बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक रियल टाइम ट्रैकिंग, एसएमएस अलर्ट, और जीपीएस युक्त पोस्टमैन की मदद से डिलीवरी की जाएगी। उपभोक्ता अब ओटीपी आधारित डिलीवरी, सेल्फ बुकिंग, और ड्रॉप बॉक्स जैसी सुविधाओं का लाभ भी ले सकेंगे। पीएमजी के अनुसार, भविष्य में इसे डिजिपिन प्रणाली से भी जोड़ा जाएगा।

—कैंट प्रधान डाकघर में सेल्फी पॉइंट का अनावरण

इसी अवसर पर वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर परिसर में एक नए ‘सेल्फी पॉइंट’ का उद्घाटन भी किया गया। इस सेल्फी पॉइंट को आकर्षक ढंग से डिजाइन किया गया है, जहां आम लोग भारतीय डाक के प्रति अपने जुड़ाव और भावनाएं कैमरे में कैद कर सकते हैं।

—राखी लिफाफों की बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड

डाक विभाग ने इस बार राखी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की है। पीएमजी कर्नल विनोद कुमार के अनुसार, पिछले वर्ष 2024 में जहां लगभग 3,000 राखी लिफाफे बिके थे, वहीं इस वर्ष सिर्फ 15 दिनों में एक लाख से अधिक लिफाफों की बिक्री हो चुकी है। संभावना है कि इस बार यह आंकड़ा 3 से 5 लाख तक पहुंच सकता है। इस मौके पर सहायक निदेशक परमानंद कुमार, अतुल कुमार, और सहायक अधीक्षक पल्लवी सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top