
बाबा नगर सेन मन्दिर एवं दलित आवास बचाओ संघर्ष समिति ने तीन दिन का दिया अल्टीमेटम
कहा – कब्जा न हटने पर परिसर में होगा धरना प्रदर्शन
झांसी, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । रविवार को नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित नगर निगम परिसर में बाबा नगर सेन मन्दिर एवं दलित आवास बचाओ संघर्ष समिति झॉसी की बैठक वार्ड की सभाषद नीता विकास यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। वक्ताओं ने नगर सेन बाबा मन्दिर एवं मन्दिर की जमीन पर अवैध तरीके से नेशनल हाफिज सिद्दकी कमेटी द्वारा मन्दिर के ऊपर निर्माण कराकर कब्जा करने का आरोप लगाया। बाबा नगर सेन मंदिर व उसकी जमीन पर कब्जे को वाल्मीकि समाज के समस्त संगठनों ने अपनी आस्था पर हमला होना बताया। इससे वाल्मीकि समाज के अन्दर काफी रोष व्याप्त है।
बैठक में मंदिर पर अवैध कब्जे को हटवाने की रणनीति बनाई गई। समिति ने निणर्य लिया कि तीन दिन के अन्दर मन्दिर को कब्जा मुक्त नहीं किया गया तो संघर्ष समिति एंव वाल्मीकि समाज झाँसी नगर सेन बाबा मन्दिर नगर निगम कम्पाउण्ड में धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी नेशनल हाफिज सिदद्की इण्टर कॉलेज मेनेजमेन्ट की होगी। वक्ताओं में लाखन पहलवान, नीता विकास यादव पार्षद, शिव कुमार बग्गन, विकास यादव, अशोक प्याल, कुन्दन नेता, शम्मू नरवारे, राजेश बाबा, मनोज बौहद, अमर केसले, अनिल मेहरोलिया, अखिलेश सरत, डॉ० पप्पू राम सहाय, सुरेश ठेकेदार, सजय धारू, प्रमोद सहोतिया, सौरभ करौसिया, प्रकाश चौधरी, अनूप करोसिया, विशाल चौहान, बरखा सरदा, गुडडू आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन अखिलेश सरस ने एंव सभी का आभार दूमा बाई एंव रानी केसले ने किया।
गौरतलब है कि नगर निगम परिसर में सैकड़ों वर्ष पुराना बाबा नगर सेन का मंदिर स्थापित है। इस मंदिर के नाम कुछ डेसिमिल जमीन भी बताई जा रही है। बाबजूद इसके मंदिर के छत पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया गया है। मंदिर से मूर्तियां गायब कर दी गई हैं। न्यायालय के आदेश पर हाल ही में पुलिस ने आदेश का हवाला देते हुए 13 मकान खाली कराए हैं। इसके बाद से सभी परिवार सड़क पर हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
