
हरिद्वार, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । आज रविवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने हरकी पैड़ी क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रविवार को भीड़ के दृष्टिगत क्षेत्र में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, सफाई, यातायात प्रबंधन व भीड़ नियंत्रण की तैयारियों को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
