Uttrakhand

धूमधाम से संपन्न हुआ मुल्तान जोत महोत्सव

मुल्तान जोत महोत्सव

हरिद्वार, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरकीपैड़ी पर रविवार को श्रद्धा,भक्ति और उत्सव का अनोखा संगम देखने को मिला,जब अखिल भारतीय मुल्तान संगठन और मुल्तान जोत सभा की ओर से 115 वीं मुल्तान जोत मां गंगा में प्रवाहित की गई।

जोत प्रवाहित करने से पहले श्रद्धालुओं ने गंगा पूजन कर दूध की होली खेली और गंगा स्नान किया। सुबह श्रद्धालु बैंड-बाजों के साथ हरकी पैड़ी तक पैदल यात्रा करते हुए पहुंचे। गंगा तट पर पूजा-अर्चना और दूध की होली के बाद रात को बड़ी और छोटी जोतों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। देश भर से आये हजारों श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार,भक्ति संगीत और नृत्य के बीच मां गंगा में जोत प्रवाहित कर सुख-शांति की कामना की।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top