Chhattisgarh

कांग्रेस को संगठनात्मक रूप से और अधिक मजबूत बनाने की जरूरत : नीशू चंद्राकर

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिपं उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर व अन्य कांग्रेसी उपस्थित।

धमतरी, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा-निर्देशों पर संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त और सक्रिय बनाने की रणनीति को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर-02 की तीन अगस्त काे राजीव भवन में बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर कांग्रेस-02 में मंडल एवं सेक्टर कमेटियों का शीघ्र गठन कर संगठन की पकड़ को जमीनी स्तर तक मजबूत करना रहा है।

पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज कांग्रेस को संगठनात्मक रूप से और अधिक मजबूत बनाने की जरूरत है। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस की आवाज तभी प्रभावशाली होगी, जब हमारे कार्यकर्ता हर गली, हर पंचायत, हर वार्ड तक संगठित और सक्रिय रहेंगे। मंडल एवं सेक्टर कमेटियों के गठन से यह सुनिश्चित होगा कि संगठन की पकड़ प्रत्येक वार्ड, गांव और बूथ तक हो। आज विष्णुदेव साय की सरकार हर मोर्चे पर विफल है। विपक्ष में होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता के बीच सरकार की नाकामियों को उजागर करें।

बैठक के दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर-02 के 20 वार्डों को दो मंडल-जोन एवं सात सेक्टर में विभाजित कर वार्ड स्तर में बैठक लेकर कमेटी गठन करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू, जिला महामंत्री आलोक जाधव समेत ब्लाक अध्यक्ष योगेश शर्मा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष योगेश लाल, नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर, राजेश ठाकुर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन, सेवादल जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद दोशी, विजय प्रकाश जैन, नजीर अली सिद्धिक़, पार्षद पूर्णिमा रजक, उमा भागी ध्रुव, विक्रांत शर्मा, अंबर चंद्राकर, गौतम वाधवानी, कुशल देवांगन, गुड्डा दीवान, राहुल बख्तानी, रेहान विरानी, दीपक साहू, श्रवण साहू, रामनाथ यादव, तिलक सोनकर, वीरू महाजन, गजानंद रज़क, प्रवीण साहू, घनाराम सोनी, दिनेश रामटेके, मोहन ध्रुव, गीतराम सिन्हा, कुलेश्वर देवांगन, आशुतोष खरे, नमन बंजारे, सूरज पासवान समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top