HimachalPradesh

शिमला में भूस्खलन से कार खाई में गिरी, एक की मौत, दो घायल

Accident

शिमला, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश अब जानलेवा साबित हो रही है। जिला शिमला के सुन्नी थाना क्षेत्र में रविवार पूर्वान्ह करीब 11 बजे एक कार भूस्खलन की चपेट में आकर खाई में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब कार (नंबर एच.पी.21ए.5022) मांदरी से चनावग की ओर जा रही थी। रास्ते में गलू दाडग़ी नामक स्थान पर अचानक भूस्खलन हुआ और बड़ी-बड़ी चट्टानें कार पर आ गिरीं, जिससे कार खाई में जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे। इनमें चालक विकास (43), नितेश कुमार (30) और लेखराज (37) सवार थे। तीनों सुन्नी के गांव जम्मू, डाकघर चनावग के रहने वाले हैं।

हादसे में लेखराज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विकास और नितेश घायल हो गए। घायलों को पहले सिविल अस्पताल धामी में प्राथमिक उपचार दिया गया। उसके बाद आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है। इस हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हादसा अचानक भूस्खलन की वजह से हुआ और इसमें किसी की लापरवाही नहीं पाई गई। पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top