Jharkhand

काइरोप्रैक्टिक से रीढ़–हड्डी की समस्याओं का है समाधान : डॉ शिव

मरीज को जानकारी देते डॉक्टर साहू

रांची, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । रांची फिजियोथेरेपी काइरोप्रैक्टिक सेंटर की ओर से रविवार को हरमू मैदान के समीप निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। डॉ शिव शक्ति साहू की देखरेख में शिविर में पहुंचे लोगों की समस्याओ को सुनने के बाद इलाज के कारगार उपाय बताए गए। मरीज यहां से सन्तुष्ट होकर वापस गए।

मौके पर डॉ साहू ने कहा कि काइरोप्रेक्टिक ऐसी चिकित्सा पद्धति है जिससे मुख्यतः रीढ़ की हड्डी, मांसपेशियों और तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्याओं के निदान और उपचार पर केंद्रित होती है। इसका उद्देश्य शरीर को प्राकृतिक तरीके से ठीक करना है, बिना दवाइयों या सर्जरी के।

उन्होंने कहा कि काइरोप्रैक्टिक पद्धति से मरीजों को हड्डी संबंधित जकड़न, लंबे समय से कमर दर्द समेत अन्य समस्याओं में तत्काल छुटकारा मिलती है। उन्होंने बताया कि आगे भी ऐसे शिविर का आयोजन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top