Haryana

झज्जर: विधायक राजेश जून ने गांव आसौदा में किया लाइब्रेरी का उद्घाटन

झज्जर, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून ने रविवार को गांव आसौदा स्थित दादा बूढ़ा मंदिर परिसर में ग्रामवासियों द्वारा निजी खर्च पर बनाई गई लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने लाइब्रेरी के विस्तार के लिए 21 हजार रुपये की धनराशि दान स्वरूप भेंट की। लाइब्रेरी दादा बूढ़ा शिक्षा समिति के तत्वावधान में बनाई गई है।

इस अवसर पर समिति से जुड़े मास्टर सुधीर ने विधायक राजेश जून को बताया कि गांव की बेटियां व महिलाएं अब इस लाइब्रेरी के माध्यम से शहर जाए बिना ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगी। यह प्रयास गांव में शिक्षा को बढ़ावा देने और बेटियों व महिलाओं को सरकारी नौकरी के लिए प्रेरित करने का कार्य करेगा। उद्घाटन अवसर पर विधायक राजेश जून ने ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। विधायक राजेश जून ने कहा कि भाजपा की नायब सरकार में बिना पर्ची और खर्ची के सिर्फ काबिलियत के आधार पर सरकारी नौकरी मिल रही है।

विधायक ने उम्मीद जताई कि इस लाइब्रेरी से पढ़कर गांव की बेटियां व महिलाएं विभिन्न सरकारी सेवाओं में चयनित होकर अपने गांव और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी। इससे पहले विधायक राजेश जून ने रविवार को शहर के झज्जर रोड पर एक जिम का रिबन काटकर उद्घाटन भी किया । आसौदा लाइब्रेरी उद्घाटन अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्य, गांव के गणमान्य नागरिक व दादा बूढ़ा शिक्षा समिति के सदस्य मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top