Uttar Pradesh

भदोही: डीएम-एसपी ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा

डीएम का दौरा

भदोही, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के जिलाधिकारी शैलेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने रविवार को गंगा की बाढ़ से प्रभावित इलाकाे का दाैरा किया। जिलाधिकारी ने कहा है कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन हर स्थित से निपटने के लिए तैयार है।

दाेनाें अधिकारी गंगा की बाढ़ से प्रभावित इटहरा गांव पहुंचे। स्कूल में लगाए गए राहत शिविर में पहुंचकर लोगों से बातचीत कर उन्हें राहत सामग्री वितरित की। प्रभावित डफाली बस्ती के लोगों को तिरपाल, रस्सी और दूसरी राहत सामग्री दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में गंगा का चेतावनी बिंदु 80.20 मीटर हैं, जबकि गंगा वर्तमान जलस्तर 80.24 मीटर है। खतरे का बिंदु 81.20 मीटर है। वर्तमान में गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार कर गया है। इब्राहिमपुर, जगदीशपुर, सेमराधनाथ, सीतामढ़ी इटहरा, बेरासपुर जैसे कई गाँव प्रभावित होने की तरफ हैं अगर गंगा के जलस्तर में और वृद्धि हुईं। हम गंगा की बाढ़ को लेकर पूरी तरह सतर्क और पूरी निगरानी की जा रही है। हमने गोताखोरों नौका और मोटर वोट तैयार रहने के निर्देश दिए गये हैं। मेडिकल टीम को भी सतर्क कर दिया गया है। जनपद में 22 बाढ़ राहत चौकी स्थापित की गई है।

जिलाधिकारी ने कहा है गंगा में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए गंगा में नाव के संचालक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नदी के पास जाने से ग्रामीणाें काे राेका गया है। बाढ़ की स्थिति काे देखते हुए कंट्रोल रूम नंबर जारी किया गया है। 05414-250223 ,250308 पर बाढ़ की समस्या दर्ज कराई जा सकती है। जिला मुख्यालय में स्थापित बाढ़ नियंत्रण रूम 24 घंटे काम करेगा यहां तीन शिफ्ट में काम करेगा।

(Udaipur Kiran) / प्रभुनाथ शुक्ल

Most Popular

To Top