
मुरादाबाद, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर में रविवार सुबह मात्र 1 घंटे की तेज बारिश ने नगर निगम द्वारा किए गए दावों की पोल एक बार फिर खोल दी। नतीजतन शहर के कई मोहल्लों व कालोनियों की सड़कें पानी में डूब गईं जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन इस बारिश ने गर्मी से कुछ राहत दे दी है। वहीं रविवार को मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।आज सुबह 11 बजे ताबड़तोड़ बारिश शुरू हो गई जो दोपहर लगभग 12:15 तक जारी रही। लगभग 1 घंटे की बारिश में थाना मझोला क्षेत्र स्थित लाइनपार के इलाके इस बार भी सबसे अधिक प्रभावित रहे। रामतलैया कॉलोनी, सूर्यनगर, जयंतीपुर, आदर्श कॉलोनी, भोला कॉलोनी, ढक्का कॉलोनी, प्रकाशनगर और रामलीला मैदान के आसपास के घनी आबादी वाले इलाकों में जलभराव ने लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी घर से निकलना मुश्किल कर दिया। स्कूली बच्चों, ऑफिस कर्मचारियों और दुकानदारों को कीचड़ से लथपथ गलियों से होकर गुजरना पड़ा।
वहीं बुद्धि विहार, रामगंगा विहार और आवास विकास जैसी योजनाबद्ध कॉलोनियों में भी जलभराव से लोग परेशान रहे। कई स्थानों पर जलनिकासी की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त नजर आई। दीनदयालनगर में हालात इतने खराब रहे कि कुछ मकानों के भीतर तक पानी घुस गया। स्थानीय लोगों ने नालों की सफाई और सड़कों की मरम्मत न होने का आरोप लगाया। इसके अलावा पुराने शहर में रेती स्ट्रीट, स्टेशन रोड, जामा मस्जिद, ईदगाह रोड, जेल रोड, झब्बू का नाला, कानूनगोयान और लाकड़ीवालान जैसे क्षेत्रों में भी सड़कों पर पानी भर गया। कई गलियों में पैदल चलना मुश्किल हो गया। पशु अस्पताल और आबकारी भवन के पास की सड़कों पर भी पानी भरा जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों से यही स्थिति बनी हुई है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।
नगर निगम की ओर से दावा किया गया था कि मानसून से पहले सभी प्रमुख नालों की सफाई पूरी कर ली जाएगी लेकिन जमीनी हकीकत अलग है। खासतौर पर लाइनपार और कोर्ट रोड पर नालों पर हुए अतिक्रमण से सफाई का कार्य प्रभावित रहा। कई स्थानों पर नालों के ऊपर अवैध निर्माण कर दिए गए हैं जिससे जलनिकासी की प्रक्रिया पूरी तरह बाधित हो चुकी है।
महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि मानसून के मौसम को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी नालों की तली झाड़ सफाई के निर्देश दिए गए थे। कुछ नालों में अचानक ब्लॉकेज होने के कारण आज कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बनी हैं । इसकी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
