Madhya Pradesh

वन विभाग की मनमानी, नाके के बैरिकेड की बिल्डिंग के लिए रास्ता ही रोक दिया, लग गया जाम

मनमानी का आलम देखिए

– परेशान होती रही जनता

– मनमानी का आलम देखिए

शिवपुरी, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिवपुरी में वन विभाग की मनमानी जोरों पर चल रही है। रविवार को माधव राष्ट्रीय उद्यान के गेट के सामने रोड पर स्थित नाके पर बैरिकेड टूट जाने के बाद इसका वेल्डिंग कार्य करने के दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने पूरा रास्ता ही रोक दिया।

रविवार को नाके की टूटी बैरिकेड को सुधरवाने के लिए वेल्डिंग कार्य के दौरान मनमानी पर उतारू वनकर्मियों ने दोनों ओर से रास्ता रोक दिया। जिसके कारण यहां पर दोनों ओर मुख्य रोड पर जाम लग गया। शिवपुरी से झांसी और झांसी से शिवपुरी आने वाले वाहन चालक रास्ते पर ही खड़े रह गए।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top