Uttrakhand

नगरपालिका ने 15 आवारा गौवंशों को किया शिफ्ट

गोवंश को शिफ्ट करते हुए नगर पालिका के कर्मचारी

पौड़ी गढ़वाल, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर में आवारा पशुओं की समस्या के समाधान को लेकर नगर पालिका परिषद पौड़ी ने शहर के विभिन्न हिस्सों से 15 आवारा गायों को सर्किट हाउस स्थित द्वारीधार गोशाला में शिफ्ट किया गया है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी शांति प्रसाद जोशी ने बताया कि सर्किट हाउस में 35–35 क्षमता की दो गोशालाएं संचालित की जा रही हैं।

इनमें एक गोशाला पहले से पूर्ण क्षमता के साथ संचालित है, जबकि दूसरी में इस समय 15 गाय रखी गयी हैं और उसमें 20 पशुओं की अतिरिक्त क्षमता अभी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। यदि इन दोनों गोशालाओं की क्षमता पूर्ण होती है, तो आवारा पशुओं को विकासखंड पाबौ के सिलेथ गांव में निर्मित नवीन गोशाला में स्थानांतरित किया जायेगा। सिलेथ स्थित गोशाला निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है व जल्द ही वहां बिजली और पानी की सुविधा सुनिश्चित कर उसे प्रारंभ किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस गोशाला का संचालन स्थानीय ग्रामीणों के समन्वय से किया जायेगा। बताया कि नगर क्षेत्र में किसी भी बीमार या असहाय पशु की सूचना मिलने पर उसे तत्काल गौशाला में शिफ्ट किया जाता है। हाल ही में त्रिशूल पार्क के पास पूल्ड हाउस क्षेत्र में एक बीमार गाय की सूचना पर तत्काल उसे उपचार किया गया और गाय को गौशाला में पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि गौशालाओं में समय-समय पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा आकर पशुओं का उपचार किया जाता है।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top