West Bengal

नवग्राम में पुलिस अभियान के दौरान होमगार्ड की मृत्यु

ड्यूटी निभाते वक्त होमगार्ड की मृत्यु

मुर्शिदाबाद, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के नवग्राम थाना क्षेत्र में कर्तव्य पालन के दौरान एक होमगार्ड की मौत हो गई। घटना शनिवार रात की है, जब नवग्राम थाना अंतर्गत एक तालाब के पास असामाजिक गतिविधियों की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंचा थी। उसी टीम में होमगार्ड बिष्णुजीब भी शामिल थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस गश्ती टीम को खबर मिली कि तालाब के पास कुछ लोग संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत वहां पहुंची और आरोपितों को पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान होमगार्ड बिष्णुजीब फिसलकर तालाब के किनारे गिर पड़े। दुर्भाग्यवश उनका सिर वहीं पड़ी एक बोल्डर (पत्थर) से टकरा गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें तत्काल मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद रात में ही उन्हें एक अन्य सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया। हालांकि तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि होमगार्ड बिष्णुजीब ड्यूटी के प्रति बेहद समर्पित थे और हमेशा मुस्तैदी से अपने कार्यो का निर्वहन करते थे।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top