जम्मू,, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक झरने के जीर्णोद्धार के दौरान ऐतिहासिक खजाना सामने आया है। दक्षिण कश्मीर के ऐशमुकाम के सालिया इलाके के करकूट नाग में खुदाई के दौरान एक शिवलिंग सहित कई प्राचीन हिंदू मूर्तियां मिली हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, इन मूर्तियों पर देवी-देवताओं की आकृतियां उकेरी गई हैं जो इनके धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को दर्शाती हैं।
लोक निर्माण विभाग द्वारा झरने के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा था, इसी दौरान यह अनमोल धरोहर सामने आई। सूचना मिलते ही पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया। अब इन मूर्तियों को आगे अध्ययन और मूल्यांकन के लिए श्रीनगर भेजा जाएगा, जिससे इनके निर्माण काल और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का पता चल सके।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
