Assam

मवेशी चोरी की घटना में शामिल वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक गिरफ्तार

बरपेटा (असम), 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । बरपेटा रोड के निकट गुवागाछा में रविवार सुबह मवेशी चोरी की घटना में शामिल एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद एक मवेशी चोर को पकड़ने के साथ-साथ गाड़ी सहित चोरी के मवेशी को बरामद किया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि रविवार सुबह एक तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे, इस बीच वाहन में सवार कुछ चोर भागने में सफल हो गए। जबकि, लोगों ने चोरी की गायों के साथ वाहन के चालक को पकड़ने के साथ ही चोरी की गाय को बरामद किया।

गिरफ्तार गाय चोर की पहचान रॉयल तालुकदार के रूप में हुई है। दूसरी ओर, लोगों ने दो चोरी की गाय भी जब्त की है। इस घटना को लेकर गुवागाछा में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोगों ने मवेशी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

लोगों ने बताया कि किसी अन्य स्थान से गाय चोरी करके बरपेटा रोड की ओर आ रहा वाहन तालाब में अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद लोगों ने वाहन सहित एक चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

इस बीच, सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर थाने ले आई, जहां पर उससे पूछताछ जारी है। इस बीच, गायों की चोरी से संबंधित वाहन से पुलिस द्वारा कुछ नंबर प्लेट भी बरामद किए गए। माना जा रहा है कि अपराधी घटनाओं को अंजाम देने के लिए वाहनों में नंबर प्लेट बदल-बदलकर इस्तेमाल करते होंगे।——————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top