
शिमला, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिमला जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार की रात दो अलग-अलग जगहों पर चिट्टा बरामद कर चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना कोटखाई के तहत हुल्ली के पास गश्त के दौरान 26 वर्षीय सचिन चौहान निवासी ढंगवी (कोटखाई) और 23 वर्षीय नितीश कुमार निवासी दरोगड़ा से (सुन्नी) 4 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ कोटखाई थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
इसी तरह विशेष शाखा-2 शिमला ने बालूगंज थाना अंतर्गत उपनगर टूटू के कैंची मोड़ के पास 8 ग्राम चिट्टा पकड़ा। इस मामले में पुलिस ने 30 वर्षीय मोहित और 32 वर्षीय इंद्र, दोनों निवासी मज्याठ (टूटू) को गिरफ्तार किया है। इसे लेकर बालूगंज थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने रविवार को बताया कि नशा तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
