हुगली, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । कानाईपुर में तृणमूल नेता की हत्या के मामले में शनिवार को हुई गिरफ्तारियों के बाद चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट ने कानाईपुर चौकी इंचार्ज राहुल विश्वास का तबादला कर दिया है। एसआई विश्वजीत पाल को उनकी जगह पर कानाईपुर पुलिस चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। राहुल विश्वास को चन्दनगर थाने में स्थानांतरित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि हुगली जिले के कोन्नगर के जानाईपुर में गुरुवार शाम स्थानीय तृणमूल पंचायत सदस्य पिंटू चक्रवर्ती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में शनिवार को पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इसी बीच शनिवार रात कानाईपुर चौकी इंचार्ज के तबादले की खबर आई।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
