Madhya Pradesh

दमोह : आवारा कुत्तों का शिकार हुए तीन माह में एक हजार से अधिक लोग

दमोह-आवारा कुत्तों का शिकार हो रहे लोग 3 माह में एक हजार से अधिक को काटा

दमोह, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के दमोह में आवारा कुत्तों के आतंक से लोगों को परेशान होते देखा जा सकता है। इनके सडक पर अचानक दौडने और हमला से बचने में प्रतिदिन अनगिनित लोग वाहनों से गिरकर घायल हो जाते हैं। अगर इनके द्वारा काटने से घायलों की संख्या पर नजर डालें तो जुलाई माह में 434 लोगों को इन आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया।

मई माह में 370 एवं जून में 385 यानि मई, जून एवं जुलाई माह की स्थिति पर नजर डालें तो यह संख्या 1 हजार 204 पहुंच जाती है। एन्टी रैबीज इंजेक्शन लगवाने जिला चिकित्सालय पहुंचेे लोेगों की यह संख्या है जबकि जिले में अन्य चिकित्सालयों की स्थिति को देखें तो यह लगभग दो हजार है, हालांकि एैसे भी लोग हैं जो एन्टी रैबीज इंजेक्शन की जगह अन्य उपाय भी कर लेते हैं जो खतरनाक बताया जाता है। इन आवारा कुत्तों के आतंक से मुक्ति दिलाने की जिम्मेदारी नगरीय निकाय पर होती है परन्तु अपनी जिम्मेदारी कितना निभा रहा है यह किसी से छुपा नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top