कठुआ, 3 अगस्त हि.स.। रविवार को कठुआ-बसोहली मार्ग पर कैंता मोड़ (दखनाका) के पास एक वाहन सड़क से फिसलकर नाले में गिर गया जिससे दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि बसोहली मार्ग पर कैंता मोड़ (दखनाका) के पास एक एक्सयूवी कार नियंत्रण खोकर नाले में गिर गई।
उन्होंने बताया कि बसंतपुर पुलिस चौकी से एक पुलिस दल मौके पर पहुँचा उसमें सवार लोगों को बचाया और उन्हें जीएमसी कठुआ पहुँचाया।
अधिकारियों ने बताया कि जीएमसी के डॉक्टरों ने घायलों में से दो मोहिंदर पॉल और पवन मधान को मृत घोषित कर दिया।
तीन अन्य घायल फिरोजपुर के निवासी थे और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
