
कोलकाता, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । कूचबिहार में आगामी अगस्त को सियासी टकराव के आसार बढ़ते नजर आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वह कूचबिहार शहर में एक साथ 19 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। ये सभी कार्यक्रम राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की पहले से तय रैली के समय और दिन ही आयोजित किए जाएंगे।
तृणमूल के जिला नेतृत्व द्वारा घोषित इन कार्यक्रमों को इस तरह से समायोजित किया गया है कि अधिकारी की रैली को चारों ओर से घेर लिया जाएगा। इससे शहर में तनाव और संभावित टकराव की आशंका जताई जा रही है।
शुभेंदु अधिकारी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह पांच अगस्त को अपने 65 विधायकों के साथ कूचबिहार में मार्च करेंगे और जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर एक ज्ञापन सौंपेंगे। यह मार्च हाल ही में जिले में भाजपा प्रतिनिधियों पर हुए कथित हमलों के विरोध में आयोजित हो रहा है।
तृणमूल का यह कदम जुलाई 21 को सिलीगुड़ी में आयोजित शुभेंदु अधिकारी की रैली के जवाब में उठाया गया है। उस दिन कोलकाता में तृणमूल की वार्षिक ‘शहीद दिवस’ रैली थी, और अधिकारी ने ठीक उसी समय अलग शहर में महिला अपराध के मुद्दे पर रैली की थी। तृणमूल ने तब आरोप लगाया था कि भाजपा ने जानबूझकर एक साथ कार्यक्रम रखकर मीडिया और जनता का ध्यान बंटाने की कोशिश की।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उस समय रैली में स्पष्ट संकेत दिया था कि भविष्य में तृणमूल कांग्रेस भी भाजपा के कार्यक्रमों के जवाब में समानांतर आयोजन करेगी। अब पार्टी का कूचबिहार जिला नेतृत्व ममता की उसी चेतावनी को अमलीजामा पहनाते नजर आ रहा है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
