Uttar Pradesh

मैथिल सख्यपीठ में सज रही झूलनाेत्सव की महफिल

मैथिल सख्यपीठ में सज रही झूलनाेत्सव की महफिल

अयोध्या, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामनगरी की सिद्ध पीठ श्रीरामहर्षण आदि मैथिल सख्यपीठ, मीरापुर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत कमलेश्वर दास महाराज ने श्रावण झूलनाेत्सव पर कहा कि मंदिर में युगल सरकार का झूलन महोत्सव अपने चरम पर पहुंच चुका है। झूलन सरकार का दर्शन कर भक्तगण अपना जीवन धन्य बना रहे हैं। युगल सरकार के झूलनाेत्सव की परंपरा त्रेतायुग से चली आ रही है। त्रेतायुगीन परंपरा काे हम सब आगे बढ़ा रहे हैं। सर्वप्रथम भगवान श्रीराम ने अपनी अर्धांगिनी सीता संग मणिपर्वत के बाग में झूला झूला था। भगवान ने जिस दिन झूला झूला वह दिन सावन शुक्ल तृतीया अर्थात हरियाली तीज का रहा। तब से प्रतिवर्ष हरियाली तीज काे मणिपर्वत पर झूला पड़ने के साथ ही अयाेध्या धाम के मठ-मंदिरों में झूलनाेत्सव प्रारंभ हो जाता है। जाे सावन शुक्ल पूर्णिमा यानी रक्षाबंधन तक चलता है। उसके बाद प्रतिपदा तिथि लगने के साथ ही झूलन महोत्सव का समापन हाे जाता है।

त्रेतायुगीन परंपरा का हम लाेग आज भी निर्वाहन कर रहे हैं और अपने-अपने मठ, मंदिरों में युगल सरकार को झूले पर पधराकर झूला झुला रहे हैं। जाे भी मनुष्य युगल सरकार के झूलन झांकी का दर्शन करता है। ताे उसे सांसारिक माताओं की गाेद में कभी नही झूलना पड़ता है। वह सर्वथा के लिए आवागमन से मुक्त हो जाता है। झूलनाेत्सव में कलाकारगण अनेकानेक झूलन के पद झूलन में आज सज-धज के युगल सरकार बैठे हैं..। झूला झूलें अवधबिहारी संग जनकदुलारी..। प्यारी संग झूलत प्रीतम प्याराे.. आदि गाकर उत्सव में चार-चांद लगा रहे हैं। कलाकारों द्वारा झूलन महोत्सव की महफिल सजाई जा रही है। इससे श्राेतागण मंत्रमुग्ध हाे रहे हैं। श्रीरामहर्षण आदि मैथिल सख्यपीठ के पीठाधिपति श्रीमहंत कमलेश्वर दास महाराज के कुशल संयाेजन में प्रतिदिन युगल सरकार के झूलन महोत्सव की झांकी सज रही है। भगवान के झूलन झांकी का दर्शन कर साधु-संत, भक्तजन पुण्य के भागीदार बन रहे हैं। मठ में नित्य सायंकाल आरती-पूजन पश्चात युगल सरकार के झूलन की दिव्य झांकी सज रही है, जिसका सिलसिला देररात्रि तक चल रहा है। कलाकार विभिन्न झूलन गीताें से झूलनाेत्सव की शाेभा बढ़ा रहे हैं। पूरा मंदिर परिसर झूलनाेत्सव के उल्लास में डूबा हुआ है। जहां आस्था, श्रद्धा की त्रिवेणी बह रही है। चाराें ओर भक्तिमय वातावरण छाया हुआ है। श्रीमहंत कमलेश्वर दास महाराज कलाकारों को नेग-न्याैछावर भी भेंट कर रहे हैं। मंदिर प्रांगण में युगल सरकार के झूलन झांकी का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। जाे दर्शन कर अपना जीवन सफल बना रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top