Uttar Pradesh

सांप ने काटा तो अधेड़ ने चप्पल से मार डाला, ब्लेड से निकाला जहर और पैदल पहुंचा अस्पताल

पीड़ित

बांदा, 2 अगस्त (Udaipur Kiran News) । यूपी के जिला बांदा के जसपुरा थाना क्षेत्र के गड़रिया गांव से शनिवार सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। गांव निवासी 54 वर्षीय अधेड़ को एक जहरीले सांप ने हाथ में काट लिया, लेकिन घबराने की बजाय अधेड़ ने हिम्मत और सूझबूझ का ऐसा परिचय दिया, जो लोगों के लिए मिसाल बन गया।

गड़रिया गांव निवासी कामता शिवहरे पुत्र स्व. सिद्ध गोपाल शिवहरे शनिवार की सुबह अपने घर में बैठे थे। तभी अचानक एक सांप उनके पास आ गया और हाथ में डस लिया। सांप के डसते ही कामता शिवहरे ने तत्परता दिखाई और चप्पल से सांप को वहीं कुचल कर मार डाला।

इसके बाद उन्होंने खुद ही ब्लेड से हाथ में काटे गए स्थान से खून बहाकर विष निकालने की कोशिश की और बिना किसी घबराहट के जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। वहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया और कुछ समय निगरानी में रखने के बाद घर भेज दिया।

कामता शिवहरे ने बताया कि सांप के काटने के बाद उन्हें कुछ देर चक्कर आए, लेकिन उन्होंने धैर्य नहीं खोया। उन्होंने मोबाइल से सांप की फोटो खींच ली थी, जिसे अस्पताल में डॉक्टरों को दिखाया गया। चिकित्सकों ने सांप को अत्यंत विषैला बताया।

इस संबंध में जिला अस्पताल के ईएमओ ने बताया कि समय पर इलाज मिलने और त्वरित प्रतिक्रिया के कारण जहर का असर अधिक नहीं हो पाया। यदि पीड़ित घबरा जाते या देर करते, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।

गांव में कामता शिवहरे की बहादुरी और सूझबूझ की चर्चा हर किसी की जुबान पर है। ग्रामीणों का कहना है कि आम तौर पर सांप के काटने की स्थिति में लोग घबरा जाते हैं, लेकिन कामता ने साहस का परिचय देते हुए खुद को भी बचाया और दूसरों को भी एक सीख दी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top