Madhya Pradesh

अनूपपुर: बिजुरी स्टेशन में पुरानी पेंशन की बहाली और एनपीएस-यूपीएस के विरोध में प्रदर्शन

बिजुरी रेलवे स्टेशन में प्रर्दशन करते रेल कर्मचारी 02
बिजुरी रेलवे स्टेशन में प्रर्दशन करते रेल कर्मचारी 01

अनूपपुर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुरानी पेंशन योजना की बहाली तथा नई पेंशन योजना के विरोध में शनिवार को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी रेलवे स्टेशन में इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन के आह्वान पर अखंड रेलवे कर्मचारी संघ, असाआईएलआरएसए,एसईसीआरटीए सहित अन्य संगठनों द्वारा दो पहिया वाहन रैली निकाल संयुक्त प्रदर्शन किया।

इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन के आह्वान पर अखंड रेलवे कर्मचारी संघ, असाआईएलआरएसए, एसईसीआरटीए सहित अन्य संगठनों द्वारा आज दो पहिया वाहन रैली निकाल कर पुरानी पेंशन योजना की बहाली तथा नई पेंशन योजना के विरोध में बिजुरी रेलवे स्टेशन में संयुक्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की शुरुआत वाहन रैली स्टेशन क्षेत्र,रेलवे कॉलोनी और मुख्य बाजार से होकर गुज़री। रैली में शामिल कर्मचारियों ने हाथों में नई पेंशन योजना हटाओ, पुरानी पेंशन योजना लाओ, बुज़ुर्गों का अपमान नहीं सहेंगे,एक देश, एक पेंशन जैसे नारों से गूंजायमान रहा।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नई पेंशन योजना एक असुरक्षित और शोषणकारी पेंशन प्रणाली है, जिसमें कर्मचारी के भविष्य का कोई ठोस आधार नहीं है, साथ ही नई योजना यूपीएस उस से भी ज्यादा दमनकारी है। पुरानी पेंशन योजना में एक सुनिश्चित पेंशन व्यवस्था के साथ अन्य लाभ सेवानिवृत कर्मचारी के हित में था, जो आज के अस्थिर आर्थिक माहौल में आवश्यक है। केंद्र सरकार से मांग की कि नई पेंशन योजना को तत्काल प्रभाव से बहाल किया जाए। इस दौरान भारी संख्या में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, गार्ड, टीटीई, तकनीकी स्टाफ एवं अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top