
कानपुर, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में योग के कोर्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए विश्वविद्यालय में योग के सभी कोर्स उपलब्ध करा दिए गए हैं। यह जानकारी शनिवार को सीएसजेएम विश्वविद्यालय के योग कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रामकिशोर ने दीं।
कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रामकिशोर ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की दूरदृष्टि के कारण बीएससीसी-योग, एम.एस.सी. योग, एम.ए.योग और पीजी डिप्लोमा इन योग के कोर्स उपलब्ध कराये गए हैं।
कोर्स कोऑर्डिनेटर ने बताया कि बीएससी योग में प्रवेश के लिए किसी भी शाखा से इंटरमीडिएट होना अनिवार्य है, जबकि एमएससी-योग के लिए किसी भी स्ट्रीम से बीएससी और एम.ए. योग के लिए किसी भी स्ट्रीम से बी.ए. अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि बीएससी कोर्स की फीस 27200 रूपए प्रतिवर्ष एम.ए, योग व एमएससी. योग की फीस 37200 रूपए, पी.जी. कडप्लोम की फीस 21700 रूपए है।
प्रवेश की अंतिम तिथि:
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि सात अगस्त 2025 कर दी गयी है।
क्या है विशेष?
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में योग की ओपीडी संचालित है, जिसमें 15 से 20 रोगी प्रतिदिन चिकित्सीय सेवाओं के लिए आते हैं अर्थात यहां पर प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को योग के चिकित्सीय पक्ष को सीखने का अवसर प्राप्त होगा।
100 प्रतिशत होती है कक्षाएं
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की निर्देशानुसार प्रत्येक कोर्स की 100 प्रतिशत कक्षाओं का संचालन होना अनिवार्य है।
क्या है भविष्य
योग के क्षेत्र में जहां एक ओर सरकारी संस्थानों पर योग इंस्ट्रक्टर, विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की निरंतर नियुक्तियां आ रही हैं ताे वहीं दूसरी ओर व्यक्तिगत योग सेंटर को भी खोला जा सकता है। लोगों को व्यक्तिगत स्तर पर भी योग की कक्षाएं देकर एक अच्छी आय प्राप्त की जा सकती है।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
