
राजगढ़, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । देहात ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को हाइवे स्थित ग्राम कटारियाखेड़ी जोड़ के समीप से घेराबंदी कर अल्टो कार को पकड़ा। तलाशने पर कार में प्लास्टिक की केनों में रखी 80 लीटर अवैध शराब मिली। पुलिस ने मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर ग्राम कटारियाखेड़ी जोड़ के समीप से घेराबंदी कर अल्टो कार क्रमांक एमपी 04 सीक्यू 0280 सवार बंटी (23)पुत्र रमेश कंजर, हठिया (29)पुत्र भूरिया कंजर निवासी कटारियाखेड़ी को पकड़ा और उनके कब्जे से प्लास्टिक की केनों में रखी अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 16 हजार रुपए कीमती 80 लीटर अवैध शराब व ढ़ाई लाख से अधिक की कार जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अदालत में पेश किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी राहुल रघुवंशी, एएसआई रामदीन कीर, प्रआर.चंद्रमोहन बघेल, अरविंद शर्मा, आर.नीरज, पुष्पेन्द्र, प्रधुम्मन और राजेश यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
