
अंबिकापुर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों में हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना उदयपुर पुलिस टीम ने तीन अलग-अलग चोरी के मामलों में संलिप्त सात नाबालिगों को पकड़ा है। पूछताछ में सभी ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया स्टेशनेरी, खिलौने और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद कर लिया है।
पहला मामला 24 जून को सामने आया, जब उदयपुर निवासी देवेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी “विद्यादीप स्टेशनरी एवं किताब दुकान” में किसी अज्ञात व्यक्ति ने दीवार तोड़कर घुसते हुए क्रिकेट बैट और अन्य सामान चोरी कर लिया है। इसी प्रार्थी ने 14 जुलाई को दूसरी रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें 12-13 जुलाई की रात किसी ने उसकी दुकान से खिलौने, फुटबॉल, कलाई घड़ियां और अन्य स्टेशनरी आइटम चोरी कर लिए।
तीसरा मामला 21 जुलाई को ठाकुर प्रसाद यादव ने दर्ज कराया, जिन्होंने बताया कि उनकी “गीतावॉच इलेक्ट्रॉनिक दुकान” से रात के समय मोबाइल बैटरी, मेमोरी कार्ड, हेडफोन, स्पीकर, स्मार्ट वॉच, चार्जर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान अज्ञात चोरों ने चुरा लिया।
तीनों मामलों में अज्ञात चोरों के विरुद्ध उदयपुर थाना में प्रकरण क्रमांक 104/25, 109/25 और 113/25 अंतर्गत धारा 331(2), 305(ए) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई। विवेचना के दौरान पुलिस टीम को तकनीकी साक्ष्य और लगातार प्रयासों के बाद सात नाबालिगों का पता चला। पूछताछ में उन्होंने तीनों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी किया गया सारा सामान बरामद कर लिया है और सभी के विरुद्ध धारा 35(2) बीएनएस के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिशिरकांत सिंह, उप निरीक्षक सहदेव राम वर्मन, सहायक उप निरीक्षक वरदान लकड़ा, प्रधान आरक्षक संजय नागेश, आरक्षक रविंद्र साहू, अजय शर्मा और देवेंद्र सिंह की प्रमुख भूमिका रही।
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
