

धमतरी, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । बड़े भाई को जान से मारने की धमकी देने की बात पर तैश में आकर एक युवक ने घर से टहलने निकले दूसरे युवक की सिर को पत्थर से कुचलकर रात में उनकी दर्दनाक हत्या कर दी। खून से सना युवक का शव सड़क पर ही पड़ा था। पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस टीम को घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवक आदतन बदमाश है।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बठेनापारा धमतरी निवासी हिरेन्द्र साहू 21 वर्ष पुत्र शंकर साहू वाहन चालक का कार्य करता है। एक अगस्त की रात हिरेन्द्र घर से खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकला था, तभी रात साढ़े 12 बजे शीतला पारा मंदिर बठेना वार्ड निवासी आदतन बदमाश यशवंत धु्रव 25 वर्ष ने हिरेन्द्र साहू के सिर को पत्थर से कुचलकर दर्दनाक हत्या कर दी। खून से सना युवक का शव सड़क पर ही पड़ा रहा। घटना की जानकारी जब पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस को मिली तो तत्काल घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और आरोपित यशवंत ध्रुव को रात में ही पकड़ लिया।
पुलिस हिरासत में आरोपित यशवंत ध्रुव ने पुलिस को बताया कि मृतक ने उसके भाई शिवा ध्रुव को जान से मारने की धमकी देने पर वह आक्रोशित हो गया। गुस्से में आकर पास में पड़े पत्थर से हिरेन्द्र साहू के सिर में वार कर दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना के दूसरे दिन दो अगस्त को पुलिस व फोरेसिंग टीम घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा व जांच किया। तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल धमतरी भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया गया।
सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि आरोपित यशवंत धु्रव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपित यशवंत ध्रुव आदतन बदमाश है, उसके खिलाफ सिटी कोतवाली थाना में कई मामला दर्ज है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
