
प्रयागराज,02 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित दारागंज थाना क्षेत्र में शनिवार को नागवासुकी मंदिर के समीप घर से लापता युवक का शव गंगा नदी में उतराता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव काे कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि दारागंज थाना क्षेत्र के बक्शी खुर्द दारागंज निवासी शिवम बिन्द 30 वर्ष पुत्र फूलचन्द्र बिन्द शुक्रवार की शाम घर से नाराज होकर मोटर साइकिल लेकर निकला और वापस नहीं लौटा। देर होती देख परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने उसकी तलाश शुरू कर दी। शनिवार को उसका शव गंगा में उतराता पाया गया।
दारागंज प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान परिवार के लोगों ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह घर से निकला और उसके बाद वापस नहीं लौटा। शनिवार को उसकी मोटर साइकिल नागवासुकी मंदिर के समीप लावारिस हालत में पायी गई और उसका शव गंगा में उतराता हुआ पाया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उसका शव कब्जे में लेकर परिवार को खबर दी। परिवार के लोग पहुंचे और उसकी पहचान किया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
