Bihar

मधेपुरा जिले में सेप्टिक टैंक में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत, दो की हालत गंभीर

घर के बाहर लगी भीड़

पटना, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार के मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में काम के दौरान दाे मजदूराें की माैत हाे गयी। विजय भगत के निर्माणाधीन मकान में शनिवार काे काम चल रहा था। इस बीच मजदूराें ने शौचालय के सेप्टिक टैंक की सेटरिंग खोलनी शुरू की। इस दाैरान थाेड़ी देर बाद दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकाें में लालपट्टी वार्ड संख्या 1 निवासी सहदेव यादव के पुत्र प्रमोद यादव (55) और बुढ़ाबे निवासी दिलीप चौहान (40) शामिल है। दोनों मजदूर शटरिंग खोलने के लिए टैंक में उतरे थे। जब काफी देर तक वे बाहर नहीं आए तो दो और लोग टैंक में उतरे, जिनमें से दोनों की हालत गंभीर है। उन्हें मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से चारों मजदूरों को बाहर निकाला गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया।

सिंहेश्वर थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि हादसा सेप्टिक टैंक में दम घुटने से हुआ है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। घटना के बाद मृतकों के गांवों में शोक है।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top