Jammu & Kashmir

प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन को विधायक मोहन लाल ने किसानों के साथ सुना

प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन को विधायक मोहन लाल ने किसानों के साथ सुना

जम्मू, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत किसानों को 20वीं किस्त जारी किए जाने के उपलक्ष्य में अखनूर के लोअर सुंगल बी पंचायत में कृषि विभाग की तरफ से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे और वर्चुअल मोड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखनूर के विधायक मोहन लाल रहे। इस अवसर पर उप मंडल कृषि अधिकारी (एसडीएओ) राजन शर्मा, कृषि प्रसार अधिकारी (एईओ) योगेश मेहता, पूर्व सरपंच शमशेर सिंह, पूर्व सरपंच रामपाल शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष शमशेर दास, जगदीश सिंह, गुल्लू राम, गणेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों के साथ संवाद किया और पीएम किसान योजना सहित विभिन्न सरकारी कृषि परियोजनाओं की जानकारी दी। किसानों को बताया गया कि योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रूपयेकी सहायता तीन किस्तों में सीधे उनके आधार से लिंक बैंक खातों में दी जाती है। कार्यक्रम में ई-केवाईसी पूरा करने, आधार लिंक कराने, और भूमि अभिलेखों का अद्यतन कराने पर विशेष जोर दिया गया, ताकि किसान योजना का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें। अधिकारियों ने किसानों की समस्याएं भी सुनीं और उन्हें समाधान का भरोसा दिलाया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top