BUSINESS

देशभर के व्यापारियों का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 3-4 अगस्त को

सांसद प्रवीण खंडेलवाल का फाइल फोटो

नई दिल्‍ली 02 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । देशभर के व्‍यापारियों का राष्‍ट्रीय सम्‍मेनल राष्‍ट्रीय राजधानी नई दिल्‍ली में 3-4 अगस्त को होने जा रहा है। कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के तत्‍वाधान में एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में होने वाले दो दिवसीय इस राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन में देशभर के 150 से ज्‍यादा व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

चांदनी चौक सांसद और कैट के राष्‍ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को हिन्‍दुस्‍थान समाचार को बताया कि केंद्र सरकार की व्‍यापारियों और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के लिए चलाई जा रही योजनाओं को कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जरिए देशभर में जमीनी स्‍तर पहुंचाने पर चर्चा होगी। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आज स्वदेशी सामान ही बेचने की अपील पर बड़ा निर्णय सम्‍मेलन में होगा।

कैट महामंत्री ने बताया कि इस सम्‍मेलन में देश के 26 राज्यों के 150 से अधिक व्यापारी नेता और व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भाग लेंगे। इस दौरन डिजिटल इंडिया एवं व्यापारियों के हितों से जुड़ी हुई योजनाओं पर भी मंथन होगा, जिसका उद्देश्य है नीति निर्माण में व्यापारियों की सीधी भागीदारी।

खंडेलवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम रविवार, 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक एनडीएमसी कॉन्फ्रेंस हॉल, संसद मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top